ताजा खबर

कवर्धा कलेक्टोरेट को बम से उड़ाने की धमकी
16-Apr-2025 4:29 PM
कवर्धा कलेक्टोरेट को बम से उड़ाने की धमकी

कश्मीर से आया ईमेल, पुलिस अलर्ट 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बोड़ला, 16 अप्रैल।
कबीरधाम जिले के कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी  मिलने से जिला प्रशासन व पुलिस में विभाग में हडक़ंप मच गया। यह ईमेल कश्मीर से भेजा गया था, जिसमें दोपहर 2.30 बजे तक आरडीएक्स और आईडी से विस्फोट करने की चेतावनी दी गई।

मेल में तमिलनाडु से संबंधित कुछ उल्लेख भी किए गए हैं, जिसने जांच को जटिल बना दिया है। सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट कार्यालय को तत्काल खाली कर दिया गया।  जिला पुलिस बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों की टीम ने परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी है। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। अभी तक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है।

कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक  धमेन्द्र सिंह ने बताया कि मेल की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मेल का स्रोत कश्मीर से प्राप्त होता है, लेकिन इसके फर्जी होने की आशंका भी जताई जा रही है। साइबर सेल की एक विशेष टीम ईमेल की आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है । पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यालय को अगले आदेश तक बंद रखा गया।

 

 

स्थानीय लोगों में चिंता 
कलेक्टोरेट को बम से उड़ाने के मेल आने संबंधी घटना ने स्थानीय निवासियों में दहशत पैदा कर दी है। कवर्धा के एक स्थानीय निवासी प्रदीप वर्मा ने कहा कि ऐसी खबरें सुनकर डर लगता है। प्रशासन को जल्द से जल्द इसकी सच्चाई सामने लानी चाहिए। 

पुलिस और पुलिस और प्रशासन इस मामले के गहन जांच में जुट गए हैं। पहली बार नहीं है जब देश में किसी सरकारी कार्यालय या संस्थान को इस तरह की धमकी मिली हो, हाल के महीना में दिल्ली जयपुर और अपने शहरों में भी स्कूल कार्यालय और सार्वजनिक स्थानों को बम से उडऩे की धमकी मिल चुकी है जिनमें अधिकांश फर्जी साबित हुई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news