राष्ट्रीय

बेंगलुरु: पुनर्वास केंद्र में व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई, मालिक गिरफ्तार
16-Apr-2025 1:36 PM
बेंगलुरु: पुनर्वास केंद्र में व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई, मालिक गिरफ्तार

बेंगलुरु, 16 अप्रैल । बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला में स्थित एक निजी पुनर्वास केंद्र (रिहैबिलिटेशन सेंटर) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, पीड़ित ने वार्डन के कपड़े धोने और शौचालय साफ करने से इनकार किया था, जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना फरवरी 2025 में नेलमंगला ग्रामीण पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले एक निजी पुनर्वास केंद्र में घटी थी।

हालांकि, घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और केंद्र के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त, मालिक की जन्मदिन का केक तलवार से काटने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज में मरीज को कमरे में बंद कर एक व्यक्ति द्वारा डंडे से बेरहमी से पीटते हुए देखा गया है, जबकि अन्य लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। वीडियो में पीड़ित को बार-बार घसीटने और फिर उसकी पिटाई करने के दृश्य भी हैं। 

बाद में एक अन्य व्यक्ति आता है और उसे डंडे से पिटाना जारी रखता है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना पुरानी है, लेकिन पीड़ित ने उस समय कोई शिकायत दर्ज नहीं की थी, जिसके कारण यह मामला सामने नहीं आया था। सीसीटीवी के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति अब उस केंद्र में नहीं है और वह काफी समय पहले वहां से चला गया था। पुलिस ने वार्डन के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news