ताजा खबर

कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, 13 लाख के ईनामी दो नक्सली ढेर
16-Apr-2025 1:34 PM
कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, 13 लाख के ईनामी दो नक्सली ढेर

एके-47 और भारी मात्रा में हथियार बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 16 अप्रैल।
कोंडागांव जिले के किलम-बरगुम मरकामपाल क्षेत्र में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह क्षेत्र कोण्डागांव और नारायणपुर जिलों की सीमा से लगा हुआ है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पूर्वी बस्तर डिवीजन के दो खूंखार नक्सली डीवीसीएम  हलदर और एसीएम रामे मारे गए हैं। इन दोनों पर क्रमश: 8 लाख और 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित था।

कोण्डागांव डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 15 अप्रैल को क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान चलाया गया। इसी दौरान जंगलों में घात लगाकर बैठे नक्सलियों से सुरक्षा बलों की भिड़ंत हो गई।

 

करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दोनों माओवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से एक  एके-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों द्वारा फिलहाल क्षेत्र में सघन सर्च अभियान जारी है। 

मामले की पुष्टि कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी सर्च अभियान पूर्ण होने के पश्चात पृथक से जारी की जाएगी। 

इस कार्रवाई को माओवादी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में बस्तर क्षेत्र में शांति बहाली के प्रयासों को बल प्रदान करेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news