रायपुर, 15 अप्रैल। छत्तीस$गढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि प्रदेश में जमीनी स्तर से क्रिकेट खिलाडीयों को बढावा देने तथा उन्हें उच्च स्तरीय मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करने के उद्वेष्य से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रायपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेषन द्वारा मेंस अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट टुर्नामेंट - का आयोजन दिनांक 05 अप्रैल से 15 अप्रैल तक किया जा रहा है।
संघ ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को प्रतियोगिता का तिसरे चरण का दूसरा मैच छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल विरुद्ध राजकुमार कॉलेज के मध्य आर.डी.सी.ए. मैदान, रायपुर में खेला गया। राजकुमार कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजकुमार कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर 154 रनो का स्कोर बनाया। राजकुमार कॉलेज की ओर से अंषुल वाधवानी ने सर्वाधिक 28 रन तथा कार्तिक मित्तल ने 29 रनों का योगदान दिया। वहीं छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल की ओर से आषिश, मृदुल तथा पार्थ ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल 25 ओवरों में 7 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल की ओर से आयुश प्रताप सिंह ने 60 रन तथा आषिश श्रीवास्तव ने 25 रनों की पारी खेली। राजकुमार कॉलेज की ओर से आर्यन ने 3 विकेट तथा अपूर्व देवांगन ने 2 विकेट प्राप्त किये। राजकुमार कॉलेज ने मैच 24 रनों से जीत लिया। आर्यन प्लेयर ऑफ द मैच घोशित किये गये। कल तिसरे चरण का तिसरा मैच छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल एवं आदर्ष विद्यालय, मोवा के मध्य खेला जायेगां।