मनोरंजन

अज्ञात व्यक्ति ने सलमान खान की कार बम से उड़ाने, आवास में घुसकर हमला करने की दी धमकी
15-Apr-2025 9:20 AM
अज्ञात व्यक्ति ने सलमान खान की कार बम से उड़ाने, आवास में घुसकर हमला करने की दी धमकी

मुंबई, 14 अप्रैल। अभिनेता सलमान खान की कार को बम से उड़ाने और वाई-प्लस सुरक्षा से लैस उनके आवास में घुसकर उन पर हमला करने की एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी और एक मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने रविवार सुबह मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर यह संदेश भेजा।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, संदेश भेजने वाले ने खान की कार को बम से उड़ाने और उनके घर पर हमला करने की धमकी दी।

वर्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2)(3) (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी गई है।

धमकी के मद्देनजर पुलिस ने बांद्रा स्थित खान के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी तथा इलाके में गश्त बढ़ा दी है।

खान को पूर्व में, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी।

बिश्नोई, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित कई मामलों में अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसके गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने पिछले साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी।

इसके कुछ सप्ताह बाद, नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान की हत्या की साजिश रचे जाने का पर्दाफाश करने का दावा किया था। पुलिस ने दावा किया कि खान जब मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस जा रहे थे तभी बिश्नोई गिरोह ने उनकी हत्या की साजिश रची थी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news