ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन क़ानून 2025 के विरोध में हो रहे प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा कथित लाठी चार्ज की निंदा की है.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना फज़लुर रहीम मुजद्दीदी ने कहा है, "मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन क़ानून 2025 के विरोध में निकाली गई रैली पर पुलिस की बर्बरता की ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कड़ी निंदा करती है."
उन्होंने कहा है, "बोर्ड लोगों से अपील भी करती है कि वक्फ़ संशोधन अधिनियम के ख़िलाफ़ विरोध जरूरी है, लेकिन यह शांतिपूर्ण और कानून के दायरे में किया जाए."
मौलाना फज़लुर रहीम मुजद्दीदी ने आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद में जुलूस पर पुलिस की बर्बरता ने जान ले ली है. उन्होंने इस मामले में दोषी अफ़सरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ बीते कुछ दिनों से प्रदर्शन हो रहे थे. यह प्रदर्शन शुक्रवार दोपहर बाद हिंसक हो गया. शनिवार को यह हिंसा ज़्यादा बढ़ गई थी.
इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत भी हो गई है और संपत्ति को भी नुक़सान पहुंचाया गया है.
उसके बाद से इलाक़े में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए राज्य पुलिस के साथ ही बीएसएफ़ की तैनाती भी बढ़ाई गई है.
इस बीच सोमवार को मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाक़े का बीएसएफ़ के एडीजी रवि गांधी ने भी दौरा किया है. (bbc.com/hindi)