कारोबार

जे30 रायपुर आईटीएफ वल्र्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 उद्घाटन समारोह एवं क्वालिफाइंग फाइनल
25-Mar-2025 2:42 PM
जे30 रायपुर आईटीएफ वल्र्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 उद्घाटन समारोह एवं क्वालिफाइंग फाइनल

रायपुर, 25 मार्च। जे30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 का भव्य उद्घाटन आज रायपुर इंटरनेशनल टेनिस अकादमी, कृषक नगर में किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ. हिमांशु द्विवेदी, प्रधान संपादक, हरिभूमि एवं ढ्ढहृ॥ 24&7 द्वारा किया गया, जिनके साथ श्री गुरुचरण सिंह होरा, सचिव, छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन , श्री अतुल शुक्ला, उपाध्यक्ष, ्र, श्री रुपेन्द्र सिंह चौहान, संयुक्त सचिव, ष्टस्ञ्ज्र, तथा श्री सुशील बलानी, संयुक्त सचिवल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आईटीएफ पर्यवेक्षक श्री प्रबीन कुमार नायक, ष्टस्ञ्ज्र के सदस्यगण, खिलाड़ी, अभिभावक, कोच और शुभचिंतक भी उपस्थित थे, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया।

डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स युवा टेनिस खिलाडिय़ों को आगे बढऩे और वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर प्रदान करते हैं। श्री गुरुचरण सिंह होरा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और छत्तीसगढ़ में जूनियर टेनिस के विकास में  के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

बालक एकल अंडर-18 क्वालीफाइंग फाइनल राउंड में खिलाडिय़ों के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जहां मुख्य ड्रॉ में स्थान पाने के लिए उन्होंने संघर्ष किया। तेजस रवि (भारत) ने खुशविन जेफ्री (1) (भारत) को हराया – 4-6, 6-2, [10-7], आर्यन फोगाट (भारत) ने इशिर मेहता (भारत) को हराया – 6-4, 6-1, चुक्का लक्षय वर्धन (भारत) ने कृषांक जोशी (भारत) को हराया – 6-3, 5-7, [10-4], प्रनीत रेड्डी चिट्टेपु डोरगारी (भारत) ने मोहित शर्मा (भारत) को हराया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news