कारोबार

पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बॉलीवुड अभिनेता कौशल संग टाटा मोटर्स की साझेदारी
25-Mar-2025 1:50 PM
पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बॉलीवुड अभिनेता कौशल संग टाटा मोटर्स की साझेदारी

टाटा मोटर्स ने यात्रा की परिभाषा बदली-विक्की

मुंबई, 25 मार्च। भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बताया कि आज अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रृंखला के लिए बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के साथ साझेदारी की घोषणा की है। विविध भूमिकाओं में नजऱ आने और परंपराओं को तोडऩे के जुनून के लिए पहचाने जाने वाले विक्की की यात्रा टाटा मोटर्स के नवाचार, उत्कृष्टता और प्रगति जैसे मूल्यों से मेल खाती है।

टाटा मोटर्स ने बताया कि विक्की कौशल के स्टारडम की यात्रा, दृढ़ता, प्रामाणिकता और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने की उनकी इच्छा का परिणाम है। ये गुण टाटा मोटर्स के उस दृष्टिकोण से मेल खाते हैं जो मोबिलिटी के भविष्य को नए आयाम देने के लिए प्रयासरत है।

टाटा मोटर्स ने बताया कि कंपनी लगातार डिज़ाइन, प्रदर्शन और तकनीक की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है, और विक्की के साथ यह साझेदारी पुराने ढर्रों को तोडऩे की साझा सोच को उजागर करती है। जैसे विक्की ने अपनी सादगीपूर्ण शुरुआत से एक सुपरस्टार बनने तक का सफर तय किया, वैसे ही टाटा मोटर्स ने भी विकास और नवाचार के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है।

टाटा मोटर्स ने बताया कि इस साझेदारी की शुरुआत टाटा मोटर्स के बिल्कुल नए मिड-एसयूवी, टाटा कर्व के प्रचार अभियान टेक द कर्व से इस आईपीएल सीजन में होगी। यह अभियान दर्शाता है कि कर्व सिफऱ् एक कार नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, साहस और दिल की सुनने का प्रतीक है।

टाटा मोटर्स ने बताया कि यह जि़ंदगी के मोड़ों को अपनाने और भीड़ से हटकर चलने की प्रेरणा देता है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी श्री विवेक श्रीवत्स ने इस अवसर पर कहा, टाटा मोटर्स में हम लगातार अपनी सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं और उत्कृष्टता के नए मानक तय कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news