मनोरंजन

सलमान ने रश्मिका के साथ रोमांस पर कहा : अगर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है तो आपको क्यों
24-Mar-2025 8:58 AM
सलमान ने रश्मिका के साथ रोमांस पर कहा : अगर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है तो आपको क्यों

मुंबई, 23 मार्च। बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने उनकी और ‘सिकंदर’ फिल्म में उनकी सह-कलाकार रश्मिका मंदाना की उम्र के बीच 31 साल के अंतर की चर्चा करने वालों पर यह कहते हुए कटाक्ष किया कि अगर नायिका को इससे कोई समस्या नहीं है तो सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को क्यों है।

ए आर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर’ फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सलमान ने रविवार को इस आगामी फिल्म का ट्रेलर जारी किया और वह भारी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में पहुंचे।

सलमान ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘वे कहते हैं कि नायिका और मेरे बीच 31 साल का अंतर है। अगर नायिका को कोई समस्या नहीं है या नायिका के पिता को कोई समस्या नहीं है, तो आपको क्या समस्या है? ’’

सलमान (59) ने रश्मिका (28) की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘पुष्पा’ फिल्म की इन स्टार के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करते हैं।

रश्मिका ने कहा कि सलमान के साथ काम करना उनके लिए बड़ा अवसर है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news