ताजा खबर

जम्मू-कश्मीर के हीरानगर में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़
24-Mar-2025 8:09 AM
जम्मू-कश्मीर के हीरानगर में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़

-माजिद जहांगीर

अधिकारियों के अनुसार रविवार शाम जम्मू-कश्मीर के हीरानगर इलाके़ में चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है.

इस मुठभेड़ के बारे में भारतीय सेना ने एक एक्स पर पोस्ट पर जानकारी दी है.

सेना ने इस पोस्ट में लिखा, "हमें ख़ुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ चरमपंथी इलाके़ में मौजूद हैं. इसी जानकारी के आधार पर 23 मार्च 2025 को जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइज़िंग स्टार के जवानों ने हीरानगर के सानियाल क्षेत्र में संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. यह ऑपरेशन अभी भी जारी है."

सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि इस मुठभेड़ में सात साल की एक बच्ची को मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है. अधिकारियों के अनुसार जिस इलाके़ में चरमपंथी छिपे हैं, उसे घेर लिया गया है.

पिछले चार सालों में जम्मू क्षेत्र में चरमपंथी हमले बढ़े हैं, जिनमें कई सैनिक और आम लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट