ताजा खबर

भयमुक्त होगा बस्तर, यह सुनिश्चित है-साय
20-Mar-2025 4:17 PM
भयमुक्त होगा बस्तर, यह सुनिश्चित है-साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मार्च। सीएम विष्णुदेव साय ने नक्सल मुठभेड़ पर अपनी प्रतिक्रिया में एक्स पर लिखा कि प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। आज सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 18 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : बीजापुर-कांकेर में मुठभेड़ : 22 नक्सली मारे गए, एक जवान भी शहीद

मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद होने की भी दु:खद खबर है। उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं।


अन्य पोस्ट