भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) टीम की कप्तानी करेंगे.
ऐसा इसलिए क्योंकि नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले आईपीएल सीजन में टीम के किए गए ओवर-रेट के कारण सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है.
मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करेंगे.
सूर्यकुमार राष्ट्रीय टी-20 टीम के कप्तान हैं और हाल ही में इस टीम ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड पर 4-1 से जीत दर्ज की थी.
22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होगी, जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने सामने होंगे.
वहीं मुंबई इंडियंस का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ चेन्नई में खेला जाएगा. (bbc.com/hindi)