राष्ट्रीय

रोहिणी में हुआ होली मिलन समारोह, विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दी शुभकामनाएं
15-Mar-2025 12:36 PM
रोहिणी में हुआ होली मिलन समारोह, विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 15 मार्च । दिल्ली के रोहिणी में होली के मौके पर एक ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें रोहिणी से विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हुए। समारोह में विजेंद्र गुप्ता ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा, "दिल्ली में नई सरकार आई है, और लोगों में नया जोश, उत्साह और उम्मीदें हैं। मैं समझता हूं कि इस उम्मीद पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है।" उन्होंने आगे कहा कि अब हमें ईमानदारी और सच्चाई के साथ काम करना है और लोगों को अच्छे परिणाम देना है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां पर होली पर एक विराट उत्सव का रूप नजर आ रहा है। यह एक पारिवारिक मिलन का समय है और मैं सभी को मेरी ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई सरकार बनी है और लोगों में नया उत्साह, जोश और उम्मीद है। यह एक बड़ा दायित्व और जिम्मेदारी है, और मैं पूरी तरह से संकल्पित हूं कि हम इस उम्मीद पर खरा उतरेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली की दो करोड़ जनता के लिए हमें काम करना है, और यह प्रेरणा हमें समाज से मिलती है। मेरा लक्ष्य यही है कि हम सबके कल्याण के लिए न्यायपूर्ण तरीके से काम करें। 14 मार्च को देश ने होली का त्योहार मनाया। इस अहम अवसर पर विजेंद्र गुप्ता प्रशांत विहार में अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित होली मंगल मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी थी। उन्होंने कहा कि प्रशांत विहार में अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित होली मंगल मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर अद्भुत उत्साह और भव्यता का अनुभव हुआ। इस आयोजन ने सामाजिक एकता, समरसता और भारतीय संस्कृति के रंगों को सजीव कर दिया। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news