उत्तर प्रदेश के संभल में होली के जश्न और जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने क्या-क्या तैयारियां की हैं, इस मामले में एसपी केके बिश्नोई का बयान सामने आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “होली के विभिन्न जुलूस निकाले जाएंगे. दोपहर ढाई बजे से पहले होली खेली जाएगी. शहर में तमाम जगहों पर होली खेली जा रही है. पुलिस के जवान हर जगह मौजूद हैं. सभी को होली की शुभकामनाएं.”
उन्होंने कहा, “ढाई बजे के बाद सभी लोग जुमे की नमाज़ अदा करेंगे. उनको भी मेरी ओर से होली की शुभकामनाएं.”
संभल में होली सेलिब्रेशन के साथ-साथ जुमे की नमाज़ भी अदा होगी. इसके मद्देनज़र पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवानों ने इलाक़े में फ्लैग मार्च किया.
इससे पहले, होली और रमज़ान का दूसरा जुमा एक साथ पड़ने पर संभल के सर्किल अफसर अनुज चौधरी का बयान सुर्खियों में था.
उन्होंने शांति समिति की बैठक में कहा था, "होली का रंग लग जाने से जिसका धर्म भ्रष्ट हो रहा है, वो उस दिन घर से ना निकले."
इसके बाद राजनीति गरमा गई थी. विपक्षी दलों के नेताओं ने सीओ चौधरी के बयान की आलोचना की थी.
उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी.
यह हिंसा उस वक़्त भड़की थी, जब अदालती आदेश के बाद एडवोकेट कमिश्नर की टीम हिंदू पक्ष के साथ सर्वे के लिए संभल की जामा मस्जिद गई थी. (bbc.com/hindi)