ताजा खबर
पुलिस ने कहा-डकैती की योजना थी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 30 जनवरी । सिविल लाइन पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनसे तलवार, डण्डा, हॉकी स्टिक एवं स्कॉर्पियो जप्त किया है।
गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्गा नगर केनाल रोड के पास एक स्कॉर्पियो में सवार कुछ युवक डकैती की योजना बना रहे हैं। अपने पास घातक हथियार रखे हुए हैं। टीम ने दुर्गा नगर केनाल रोड के पास स्कॉर्पियो को घेराबंदी की गई। सवारों ने पूछताछ में अपना नाम टिकेश शेन्द्रे उर्फ बिल्ला, आलोक साहनी, नितेश साहनी, शुभम साहनी, इन्द्र कुमार उर्फ सुमित एवं कुंदन साहनी सभी निवासी गोबरानवापारा, रायपुर बताया। स्कॉर्पियो की तलाशी में 1 तलवार, 04 लकड़ी के डण्डे एवं 01 हॉकी स्टिक रखे मिले।
कड़ाई से पूछताछ में डकैती की योजना बनाते हथियारों का उपयोग करना स्वीकार किया गया।
पुलिस द्वारा सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 तलवार, 04 लकड़ी का डण्डा, 01 हॉकीस्टिक तथा स्कॉर्पियो सी जी 23 जे 6367 जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 50/26, धारा 310(4), 313 बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. टिकेश शेन्द्रे उर्फ बिल्ला 30 साल निवासी इंदिरा मार्केट वार्ड नं. 05 थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर।
02. आलोक साहनी 23 साल निवासी साहनी पारा वार्ड नं. 05 थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर।
03. नितेश साहनी 24 साल निवासी साहनी पारा वार्ड नं. 05 थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर।
04. शुभम साहनी 19 साल निवासी बढ़ईपारा वार्ड नं. 07 थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर।
05. इन्द्र कुमार उर्फ सुमित निषाद 25 साल निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर।
06. कुंदन साहनी 20 साल निवासी साहनी पारा वार्ड नं. 05 थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर।


