ताजा खबर

ट्रक की ठोकर, बाइक सवार 3 मौतें
30-Jan-2026 4:22 PM
ट्रक की ठोकर, बाइक सवार 3 मौतें

 'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 जनवरी।
 बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के सेल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहां एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में बाइक सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक तुरकीनडीह गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट