समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने होली और जुमे को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार को राजनीति में लाने की ज़रूरत नहीं है.
अबू आजमी ने सभी लोगों से मिलकर अपने-अपने त्योहार मनाने की अपील की है.
उन्होंने कहा, “कल जिनका होली का त्योहार है उन भाइयों से निवेदन करूंगा कि जानबूझकर किसी पर रंग मत डालिए. नमाज़ घर में पढ़ी जा सकती है, लेकिन जुमे की नमाज़ मस्जिद में पढ़ना ज़रूरी है.”
सपा विधायक ने कहा, “मैंने मुस्लिमों से भी कहा है कि अगर रंग पड़ भी जाता है तो कोई झगड़ा लड़ाई मत कीजिए.”
“हम अपने हिंदू भाइयों से निवेदन करेंगे कि कोई ऐसा काम मत कीजिए जिससे लड़ाई झगड़ा बढ़े.”
इससे पहले, होली और रमज़ान को लेकर संभल में हुई शांति समिति की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, "होली का रंग लग जाने से जिसका धर्म भ्रष्ट हो रहा है, वो उस दिन घर से ना निकले." (bbc.com/hindi)