कारोबार

साईं बाबा अस्पताल ने महिला दिवस पर विशेष और लाभकारी स्वास्थ्य सेवाओं की घोषणा की
13-Mar-2025 1:00 PM
साईं बाबा अस्पताल ने महिला दिवस पर विशेष और लाभकारी स्वास्थ्य सेवाओं की घोषणा की

रायपुर, 13 मार्च। साई बाबा अस्पताल के डॉक्टर आशीष महोबिया और डॉक्टर स्वाति महोबिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने हेतु कई अहम स्वास्थ्य सेवाओं की घोषणा की है। साई बाबा अस्पताल ( अस्पताल) द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएँ निम्नलिखित हैं-60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त सेवा अस्पताल ने 60 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त सेवा देने की घोषणा की है।

डॉ. महोबिया ने बताया कि केटरेक्ट (मोतियाबिन्द)सर्जरी मात्र 2000 रुपये में अस्पताल में अब मोतियाबिन्द सर्जरी केवल 2000 रुपये के शुरुआती दर से की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को उचित इलाज मिल सके।  होनहार बच्चियों का मुफ्त लेसिक–समाज के वो लड़किया जो देश सेवा में अपना योगदान देना चाहती है औऱ आँखों मे चश्मा होने के कारण वो इसमें असक्षम हो जाती है..या ऐसी लड़कियां जिनके आँखों में चश्मा होने के कारण शादी में बाधा आ रहा है ऐसे सभी बच्चियों के लिए मुफ्त चश्मा हटाने केसर्जरी की घोषणा कि गयी. (अंत्योदय गरीबी रेखा कार्ड अनिवार्य)

डॉ. महोबिया ने बताया कि हमारे अस्पताल का उद्देश्य न केवल चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और हर व्यक्ति को सस्ती और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

डॉ. महोबिया ने बताया कि  इस महिला दिवस पर हम विशेष रूप से महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है की अस्पताल(साईं बाबा हॉस्पिटल)पिछले 22 वर्षों से नेत्र रोग,स्त्री रोग,कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी,और भी विभिन्न प्रकार कि सेवाए दे रहा हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news