अंतरराष्ट्रीय

बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक- ख़त्म हुआ ऑपरेशन, पाकिस्तानी सेना ने क्या बताया?
13-Mar-2025 8:42 AM
बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक- ख़त्म हुआ ऑपरेशन, पाकिस्तानी सेना ने क्या बताया?

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि बलूचिस्तान प्रांत में ट्रेन हाईजैक होने के बाद सुरक्षा बलों का अभियान समाप्त हो गया है और इस अभियान में सभी चरमपंथी मारे गए हैं.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़ आईएसपीआर के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में यह दावा किया है. प्रवक्ता ने कहा है कि इस ऑपरेशन के दौरान किसी यात्री की मौत नहीं हुई है.

हालांकि प्रवक्ता ने बताया है कि ऑपरेशन शुरू होने से पहले ही चरमपंथियों ने 21 लोगों की हत्या कर दी थी.

बीबसी उर्दू के मुताबिक़ पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अत्ता तरार ने बताया है कि ट्रेन में कुल 440 यात्री सवार थे, जिनमें से कई को बंधक बना लिया गया था. इन्हें बचाने का अभियान 36 घंटों तक चला.

उन्होने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने सावधानी और कुशलता से आपरेशन को अंजाम दिया, जिससे ऑपरेशन के दौरान किसी बंधक को कोई नुक़सान नहीं हुआ.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news