अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: कड़ाके की सर्दी के बीच नौ लोगों की मौत
17-Feb-2025 9:46 AM
अमेरिका: कड़ाके की सर्दी के बीच नौ लोगों की मौत

लुइसविले, 16 फरवरी। अमेरिका में कड़ाके की सर्दी के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। मारे गये लोगों में से आठ लोग केंटकी के रहने वाले थे और इनकी मौत भारी बारिश, के कारण नदियों के उफान पर होने और सड़कों पर पानी भर जाने के कारण हुई।

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने रविवार को कहा कि बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला जाना है।

बेशियर ने बताया कि कई मौतें कारों के पानी में फंस जाने के कारण हुईं, जिनमें एक मां और उसका सात वर्षीय बच्चा भी शामिल है।

उन्होंने कहा, “इसलिए दोस्तों, अभी सड़कों पर न निकलें और सुरक्षित रहें।”

बेशियर ने कहा, “यह खोज और बचाव का चरण है तथा मुझे उन सभी केंटकी के लोगों पर बहुत गर्व है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं।” (एपी)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news