कारोबार

मैक की वंशिका और तिरिशा यूनिवर्सिटी टॉपर
15-Feb-2025 3:27 PM
मैक की वंशिका और तिरिशा यूनिवर्सिटी टॉपर

रायपुर, 15 फरवरी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेश्नल कॉलेज ने बताया कि बी.बी.ए. के 7 विद्यार्थियों तथा बी.कॉम. के 3 विद्यार्थियों ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वद्यिालय की मेरिट सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। जिसमें बी.बी.ए. की वंशिका अग्रवाल प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल के साथ रही तथा हर्षिता सेठिया द्वितीय, जीविषा परमार तृतीय, शैल अग्रवाल पांचवे, अदिति हरदहा छंटवा, प्रतिष्ठा सेन सांतवा एवं शैली सोनी दसवें स्थान पर रहीं।

कॉलेज ने बताया  कि उसी प्रकार बी. कॉम. तृतीय वर्ष के 3 विद्यार्थियों ने मेरिट में अपना स्थान बनाया। जिसमें सी.एच. तिरिशा प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल के साथ रही तथा अनुष्का चक्रबर्ती चौथे स्थान पर एवं आशीष कुमार पटेल सातवें स्थान पर रहें। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वद्यिालय में बी.बी.ए. में कुल 570 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे, जिसमें जारी की गई 10 विद्यार्थियों की मेरिट सूची में 7 विद्यार्थी महाराजा अग्रसेन इंटरनेश्नल कॉलेज के शामिल थें, इसी प्रकार विश्वद्यिालय के बी.कॉम. में कुल 6556 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे, जिसमें जारी की गई 10 विद्यार्थियों की मेरिट सूची में 3 विद्यार्थी महाराजा अग्रसेन इंटरनेश्नल कॉलेज के शामिल हुये।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news