कारोबार

दुर्ग, महासमुंद, दंतेवाड़ा एवं जांजगीर-चांपा में भी मतदान केन्द्र बनाने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन
14-Feb-2025 2:19 PM
दुर्ग, महासमुंद, दंतेवाड़ा एवं जांजगीर-चांपा में भी मतदान केन्द्र बनाने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन

 भंसाली से मिला चेंबर प्रतिनिधिमंडल 

रायपुर, 14 फरवरी। चेंबर ने बताया कि चेंबर प्रतिनिधिमंडल द्वारा चेंबर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज भंसाली जी को नवीन मतदान केंद्र बनाने हेतु ज्ञापन सोपा गया। प्रतिनिधि मंडल ने यह बताया कि चेंबर चुनाव को सुगम बनाने को दृष्टिगत रखते हुए रायपुर जिला, भिलाई जिला, दुर्ग जिला, राजनांदगांव जिला, बिलासपुर जिला, रायगढ़ जिला, सरगुजा जिला, महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला, महासमुंद जिला, धमतरी जिला एवं दंतेवाड़ा जिला में मतदान करवाने का निर्णय लिया गया था। 

चेंबर ने बताया कि तत्संबंधी चुनावी मार्गनिर्देशिका सहायक चुनाव अधिकारी श्री प्रकाश गोलछा जी को दे दी गई थी ।वर्तमान में चेंबर चुनाव समिति द्वारा उपरोक्त जिलों के विभिन्न शहरों में निर्वाचन समिति ने मतदान करने का निर्णय लिया गया परंतु उसमें महासमुंद जिला, दुर्ग जिला और दंतेवाड़ा जिला का उल्लेख नहीं है तथा उक्त स्थानों के अतिरिक्त श्री भंसाली जी से मौखिक रूप से जांजगीर/ चाम्पा में भी उद्देश्य नियमावली एवं चुनाव मार्गदर्शिका के अनुसार मतदान केंद्र बनाए जाने का अनुरोध किया गया था।

चेंबर ने बताया कि जिसके संबंध में कल पत्र के माध्यम से श्री भंसाली जी को ज्ञापन सौंपकर उद्देश्य नियमावली एवं चुनाव मार्गदर्शिका के अनुसार दुर्ग जिला, महासमुंद जिला, दंतेवाड़ा जिला के लिए लिखित और जांजगीर/ चाम्पा जिले में भी मतदान केंद्र बनाने हेतु (मौखिक) निवेदन किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री भंसाली जी ने उक्त निवेदन पर सकारात्मकता दिखाते हुए उचित कदम उठाने की बात कही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news