कारोबार

परिवहन विभाग और राडा के सहयोग से अखिल भारतीय रोड सेफ्टी कार्टून स्पर्धा
09-Feb-2025 12:57 PM
परिवहन विभाग और राडा के सहयोग से  अखिल भारतीय रोड सेफ्टी कार्टून स्पर्धा

रायपुर, 9 फरवरी। कार्टून वॉच के संपादक त्र्यंबक शर्मा ने बताया कि देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका ने पहली बार रोड सेफ्टी पर अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता आयोजित की है. छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग और रायपुर मोटर डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में भारी संख्या में प्रविष्टियां आईं थी. कार्टून की गुणवत्ता को देखते हुए जूरी ने प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार को दो दो लोगों में बाँटने का निर्णय लिया. उसी तरह दस विशेष पुरस्कार भी बीस लोगों को दिए जाएँगे।

श्री शर्मा ने बताया कि 25000/- का प्रथम पुरस्कार हैदराबाद के मृत्युंजय और उड़ीसा के अश्वनी अबनी के बीच बांटा जाएगा. वहीं 15000/- का द्वितीय पुरस्कार हैदराबाद के वर्चस्वी और भोपाल के नील शेखर के मध्य बंटेगा. इसी तरह 10,000/- का तृतीय पुरस्कार जम्मू के मनोज चोपड़ा और केरल के अनूप राधा कृष्णन बांट लेंगे. 1000/- रुपये के विशेष पुरस्कार जिन लोगों को मिलेंगे उनके नाम इस प्रकार हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि अलंकार गोस्वामी (जयपुर), अरुण इनामदार (मुंबई), देबासीस (उड़ीसा), डॉ किशोर मीना (दिल्ली), कल्लोल मजूमदार (कोलकाता), कौमुदी सहस्त्रबुद्धे (पुणे), नंजुंडा स्वामी (बेंगलुरु), प्रभाकर कोली (हैदराबाद), प्रियंका (राजस्थान), रघुपति श्रृंगेरी ( बेंगलुरु), राकेश रंजन (दिल्ली), राम सेसु (नेल्लोर), सतीश बाबू (बेंगलोर), शैलेश (कर्नाटक), सवितेश मुखर्जी (बिलासपुर), सुनील पंकज (केरल), मुरलीधर (विजयवाडा), सौजन्य (जम्मू), दीपक ध्रुव (रायपुर) और अभी मुखर्जी (पश्चिम बंगाल।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news