ताजा खबर

बिलासा एयरपोर्ट के कार्य अधूरे, नाइट लैंडिंग और विस्तार अटका
09-Feb-2025 10:07 AM
बिलासा एयरपोर्ट के कार्य अधूरे, नाइट लैंडिंग और विस्तार अटका

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का धरना जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 9 फरवरी। बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4सी श्रेणी में विकसित करने की प्रक्रिया अब भी अधर में लटकी हुई है। एयर सुविधा जनसंघर्ष समिति ने अब तक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए अभिरुचि पत्र ( एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट ) जारी न होने पर कड़ा ऐतराज जताया है। समिति का कहना है कि इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए योग्य परामर्शदाता की आवश्यकता होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार के विमानन विभाग ने अब तक इसकी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है। यह एक कम खर्च वाला कार्य है, लेकिन इसके बिना 4सी एयरपोर्ट का कोई प्रस्ताव या कार्य आगे नहीं बढ़ सकता।

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने कहा कि एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा के कार्य में बाधा बनी हुई है। विद्युत विभाग का टेंडर दोबारा जारी किया जाएगा, क्योंकि पहले के टेंडर में कोई पात्र कंपनी सामने नहीं आई। वहीं, सिविल कार्यों के लिए टेंडर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है।

इसके अलावा, पहले यह घोषणा की गई थी कि एयरपोर्ट टर्मिनल का विस्तार कर कई बुनियादी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है। समिति ने मांग की है कि बिलासपुर एयरपोर्ट प्रबंधन और विशेष रूप से कलेक्टर को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के प्रयास करने चाहिए।

समिति का महाधरना लगातार जारी है। इस दौरान अनिल गुलहरे, रवि बनर्जी, मनोज तिवारी, आनंद वर्मा, ऋषभ रैदास, बद्री यादव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, महेश दुबे, राकेश शर्मा, अभय नारायण राय, नदीम खान, चंद्रप्रकाश जायसवाल, संतोष पिपलवा, मोहसिन अली, अखिल अली, सबर अली और सुदीप श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news