कारोबार

कल्याण पब्लिक स्कूल ने मनाया 28वां वार्षिकोत्सव
07-Feb-2025 2:06 PM
कल्याण पब्लिक स्कूल ने मनाया 28वां वार्षिकोत्सव

रायपुर, 7 फरवरी। शंकर नगर खम्हारडीह स्थित कल्याण पब्लिक हा से स्कूल ने बताया कि  28 वां वार्षिक उत्सव  बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया, गणेश भगवान की वंदना एवं माता सरस्वती की आराधना के पश्चात नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक रंगारंग प्रस्तुति दी।

स्कूल ने बताया कि विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ कि संस्कृति समेत कई राज्यों कि संस्कृति को एक मंच पर प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया, बच्चों ने  छत्तीसगढ़ का बारहमासी सहित  गुजरात का गरबा, पंजाब का भांगड़ा, महाराष्ट्र की लावणी , राजस्थान का घूमर गीत के साथ साथ ,  सुआ नृत्य , पंथी नृत्य, बंगाली नृत्य  के अलावा  काली मां महाकाली भाग्य जगाने वाली नृत्य पर खूब तालियां बटोरी। विद्यार्थियों ने  सुपरहिट रिमिक्स  गानों पर भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी।


अन्य पोस्ट