ताजा खबर

राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के प्रतिनिधियों ने नक्सल आपरेशन का ब्लू प्रिंट जाना
05-Feb-2025 8:43 PM
राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के प्रतिनिधियों ने नक्सल आपरेशन का ब्लू प्रिंट जाना

6 दिवस छत्तीसगढ़ भ्रमण पर है टीम, सीएस, डीजीपी से मिला

रायपुर, 05 फरवरी। राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एन डी सी) नई दिल्ली की टीम 16 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ भ्रमण पर हैं। नोडल अधिकारी  संभागायुक्त  महादेव कावरे के नेतृत्व में इस प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव  अमिताभ जैन से  राज्य की कल्याणकारी योजना पर चर्चा हुई। साथ ही प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात डीजीपी से राज्य की कानून व्यवस्था, नक्सल उन्मूलन के लिए उठाए गए कदम, योजना तथा जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। 

इस प्रतिनिधि मंडल में अबू धाबी, मोरक्को आदि जैसे अन्य देशो के सशस्त्र बल अधिकारी भी शामिल है। इनके नाम सर्वश्री ब्रिगेडियर अमितोज सिंह, संदीप कुमार मिश्रा, कमोडोर कार्तिक मूर्ति, कमोडोर पैनागोडेज चंदिमा मार्लिना एंटोन श्रीलंका, ब्रिगेडियर अनिरुद्ध सिंह कंवर, ग्रुप कैप्टन सुमित विश्वनाथ मेनन, ब्रिगेडियर कमलेश एम शेंडे, कर्नल मुस्तफा हमादौ मोरक्को, सुश्री मिनी बिष्ट-टूर समन्वयक, कर्नल अब्दुल्लाही कोलो अली नाइजीरिया, एयर कमोडोर शेखर यादव, सुश्री ममता वर्मा, कर्नल बिजित राज रेग्मी नेपाल, ब्रिगेडियर गुरप्रीत सिंह मान, कर्नल स्टाफ हसन मोहम्मद हसन अल धुहुरी यूएई, ब्रिगेडियर रजनीश मोहन उपस्थित थे। 

इस प्रतिनिधि मंडल ने राजधानी केें आईआईएम एवं नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के आईसीसीसी का भ्रमण किया गया। भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल (डॉ) हरीन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक निदेशक प्रो. सरोज पाणी ने भा.प्र.सं. की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। प्रमुख रूप से प्रबंधन के एमबीए, ईएमबीए व अन्य व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य नवा रायपुर अटल नगर में चल रहे बुनियादी ढाँचे के विकास, एकीकृत कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर को भी देखा ।

 इस प्रतिनिधि मंडल  पर्यटन स्थल सिरपुर में लक्ष्मण मंदिर, मूर्ति संग्रहालय, सुरंग टीला, तीवरदेव बौदध विहार, स्वास्तिक विहार का अवलोकन किया और सराहना की । दल ने बिहान के महिला स्व-सहायता समूह से चर्चा की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news