ताजा खबर
हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी, और हर एक को 10 लाख आर्थिक मदद
05-Feb-2025 5:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गौतम अदानी ने एक्स पर लिखा
अहमदाबाद, 5 फरवरी। अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने बेटे के विवाह को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।
जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।
एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा।
मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढऩे का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे