मनोरंजन

रिया शुक्ला की लघु फिल्म "रूज़" बर्लिन फिल्म महोत्सव के लिए चयनित
03-Feb-2025 8:58 PM
रिया शुक्ला की लघु फिल्म

नयी दिल्ली, 3 फरवरी। छात्र फिल्म निर्माता रिया शुक्ला की लघु फिल्म "रूज़" का 75वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जनरेशन केप्लस सेगमेंट में विश्व प्रीमियर होने वाला है।

नई दिल्ली में जन्मीं शुक्ला द्वारा निर्देशित लघु फिल्म 13 फरवरी से 23 फरवरी तक बर्लिन में आयोजित होने वाले महोत्सव में प्रतिस्पर्धा करने वाली 15 फिल्मों में से एक है।

न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से पटकथा लेखन और निर्देशन में स्नातकोत्तर कर रही 29 वर्षीय फिल्म निर्माता ने कहा, "रूज़" की यात्रा बहुत शानदार रही है।

शुक्ला ने 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा "मैं आभारी हूं कि मुझे सही लोगों का साथ मिला जो युवा और निडर थे और साथ ही उन्होंने विभिन्न तरह से दृश्यों का जिम्मा लिया। मानसून की दोपहर में सेल्युलाइड पर यह काफी शानदार नजर आता है।"

इस लघु फिल्म के आधिकारिक कथानक के अनुसार, "रूज़" तीन किशोर लड़कियों की कहानी है जो बरसात की एक दोपहर में नृत्य का अभ्यास करती हैं।

समारोह में जनरेशन केप्लस सेक्शन, जिसे बर्लिनाले के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रतियोगी कार्यक्रम है जिसमें "बच्चों और किशोरों की दुनिया के विविध आयामों में झांकने वाले अंतरराष्ट्रीय सिनेमा को दिखाया जाता है"

इससे पहले, शुक्ला ने "मधु" फिल्म में एक क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में भी काम किया था जिसका प्रीमियर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम और लिंकन सेंटर्स मोमा में किया गया था। इस फिल्म ने पॉम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘स्पेशल मेंशन ज्यूरी अवार्ड’ हासिल किया था।

वह नॉर्वेजियन संगीत समूह ओरा द मॉलिक्यूल के लिए संगीत वीडियो "आई वाना बी लाइक यू" का निर्देशन भी कर चुकी हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news