अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझे रूसी लोगों से प्यार है लेकिन...'
23-Jan-2025 8:11 AM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझे रूसी लोगों से प्यार है लेकिन...'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बारे में प्रतिक्रिया दी है.

ट्रुथ सोशल पर एक लंबी पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “मैं रूस को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं रूसी लोगों को प्यार करता हूं और मैंने राष्ट्रपति पुतिन से हमेशा अच्छे रिश्ते बनाए रखे, बावजूद कि रेडिकल लेफ़्ट रशिया का हंगामा खड़ा किया गया.”

“हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि रूस ने द्वितीय विश्व युद्ध जीतने में हमारी मदद की थी और इस दौरान उसने लगभग 60 लाख लोगों को गंवाया. ये कहा जा रहा है कि अर्थव्यवस्था के संकट से जूझते रूस और राष्ट्रपति पुतिन को मैं बड़ी राहत दूंगा. मैं उनसे कहने वाला हूं इस बेकार के युद्ध को बंद करो और समझौता करो. यह जंग और बदतर ही होती जाएगी.”

“अगर हम कोई समझौता नहीं कर पाए तो मेरे पास रूस पर भारी भरकम टैक्स और आयात शुल्क थोपने और रूसी सामानों पर प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. और उनपर भी प्रतिबंध लगेगा जो इसमें साझीदार हैं. इस जंग को ख़त्म करना होगा जोकि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो शुरू ही नहीं होती.”

“हम इसे सीधे तरीक़े से कर सकते हैं या टेढ़े तरीके से, और आसान तरीक़ा हमेशा ही अच्छा होता है. समझौता करने का समय आ गया है. और अधिक जानें नहीं जानी चाहिए.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news