अंतरराष्ट्रीय

कैलीफोर्निया : जंगल की आग के बीच प्रदूषित हवा की चुनौती, प्रशासन की सलाह - घर से बाहर निकलने से बचें
22-Jan-2025 4:30 PM
कैलीफोर्निया : जंगल की आग के बीच प्रदूषित हवा की चुनौती, प्रशासन की सलाह - घर से बाहर निकलने से बचें

कैलिफोर्निया, 22 जनवरी । यूएस नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) ने जंगल में लगी आग और खराब वायु गुणवत्ता की वजह से कैलिफोर्निया के लोगों को घरों से बाहर नहीं जाने की सलाह दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एनडब्ल्यूएस ने साउथ कोस्ट एयर बेसिन, कोचेला वैली और पूर्वी रिवरसाइड काउंटी में हवा की गुणवत्ता को लेकर कई चेतावनियां जारी की हैं। सोमवार से लॉस एंजिल्स और वेंचुरा काउंटियों के कुछ हिस्सों में तेज 'सांता एना' हवा चलने की संभावना जताई जो आग को भड़का सकती हैं। एनडब्ल्यूएस के अनुसार, लॉस एंजिल्स और वेंचुरा काउंटियों के कुछ हिस्सों में रातभर तेज और 'सांता एना' हवाएं चलने की संभावना है।

साउथ कोस्ट एयर क्वालिटी मैनेजमेंट डिस्ट्रिक्ट ने मंगलवार शाम तक तेज़ 'सांता एना' हवाओं के कारण हवा में उड़ने वाली धूल और राख को लेकर भी चेतावनी जारी की। एनडब्ल्यूएस ने ज्यादातर क्षेत्र के लिए रेड फ्लैग चेतावनियां, तेज़ हवा की चेतावनी और हवा से संबंधित सलाह जारी की है। पिछले हफ्ते, दक्षिणी कैलिफोर्निया में भीषण जंगल की आग में 27 लोगों की मौत हो गई है। आग एक हफ्ते से ज्यादा समय तक चली। इस दौरान कम से कम 12,300 इमारतें नष्ट हो गईं। पालिसैड्स फायर, लॉस एंजिल्स क्षेत्र की सबसे बड़ी सक्रिय जंगल की आग है। इस आग ने 23,713 एकड़ (95.96 वर्ग किमी) क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया है।

7 जनवरी को लगी इस आग पर अब तक 31 प्रतिशत काबू पाया जा चुका है, जबकि गुरुवार की शुरुआत में यह 22 प्रतिशत था। कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग (कैल फायर) ने शुक्रवार सुबह एक अपडेट में बताया, "रात भर और आज सुबह तापमान ठंडा था। हल्की हवाएं चल रही थीं और हवा में अच्छी आर्द्रता थी।" उन्होंने कहा, "कर्मचारी आग के फैलाव को कम करने, आम जनता और घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।" एक और बड़ी सक्रिय आग, ईटन फायर पर शुक्रवार सुबह तक 65 प्रतिशत काबू पा लिया गया था। एक दिन पहले यह 55 प्रतिशत था। इस घातक आग ने अल्टाडेना और पासाडेना के पास 14,117 एकड़ (57.1 वर्ग किमी) क्षेत्र को जला दिया है। कैल फायर ने कहा कि अग्निशामक अब दुर्गम इलाकों में आग को रोकने का काम कर रहे हैं। कैल फायर के अनुसार, आग को रोकने की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं और उम्मीद है कि आग अपने वर्तमान क्षेत्र में ही रहेगी। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को कुछ क्षेत्रों से निकासी आदेश हटा लिए गए, जिससे कम से कम 11,000 लोग अपने घर वापस जा सकेंगे। लेकिन लोगों को अपने इलाके में जाने के लिए निवास का प्रमाण दिखाना होगा। कुछ अन्य इलाकें, जो जंगल की आग से बर्बाद हो गए हैं। अभी भी जनता के लिए बंद रहेंगे। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news