ताजा खबर

प्राचार्य, छात्राओं से टॉयलेट साफ कराते, डीईओ के खिलाफ नारेबाजी और कलेक्टर से शिकायत
21-Jan-2025 9:20 PM
प्राचार्य, छात्राओं से टॉयलेट साफ कराते, डीईओ के खिलाफ नारेबाजी और कलेक्टर से शिकायत

रायपुर, 21 जनवरी। डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा  के गृह जिले कवर्धा की छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया । छात्राओं ने डीईओ के खिलाफ नारेबाजी की ।इनकी शिकायत है दुल्लापुर स्कूल के प्राचार्य इनसे टॉयलेट साफ कराते हैं।दोपहर सैकड़ों बच्चियां डीईओ आफिस में कई घंटे तक डटी रही है पूरी जानकारी दी । इसके बाद कलेक्टर से भी मिलकर जानकारी दी ।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने सरकार से पूछा कि क्या यही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है।इसे सरकार के लिए शर्मनाक कहा है।

डीईओ निलंबित  बस्तर में महिला अधिकारी ने रिश्वत माँगी। रिश्वत माँगने का ऑडियो सुनने के बाद शिक्षा अधिकारी निलंबित किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news