ताजा खबर

मुठभेड़ अब तक जारी, 27 नक्सली मारे जाने की सूचना
21-Jan-2025 9:07 PM
मुठभेड़ अब तक जारी, 27 नक्सली मारे जाने की सूचना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 21 फरवरी। नक्सली मुठभेड़ अभी अभी एक बड़े अपडेट मिला है। कुल्हाड़ी घाट मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली मारे गए।हालांकि 16 के शव बरामद हुए है।जवानों ने 27 गिनती किया है। डेड बॉडी रिकवर होना बाकी है।

घेरते हुए जवान नक्सलियों के करीब पहुंच गए हैं। कोबरा के जवान सरेंडर के लिए ललकार रहे है। लेकिन नक्सली Ak 47 से फायरिंग कर रहे। इनमें अब भी बड़े लीडर होने की संभावना है।


अन्य पोस्ट