कारोबार

राडा ऑटो एक्सपो में दो ही दिनों में 3 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री, पिछले का रिकार्ड टूटा
18-Jan-2025 1:11 PM
राडा ऑटो एक्सपो में दो ही दिनों में 3 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री, पिछले का रिकार्ड टूटा

रायपुर, 18 जनवरी। राडा के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि ऑटो एक्सपो में पहले दो दिन की बिक्री से आटोमोबाइल्स डीलर गदगद नजर आ रहे हैं। उम्मीद से कहीं अधिक रिस्पांश मिल रहा है। पहले दिन 1550 वाहनों की बिक्री हुई और दूसरे दिन 1500 इस लिहाज से माने तो दो दिन में 3 हजार वाहनों की बिक्री मतलब अब तक के एक्सपो में सर्वाधिक बिक्री का रिकार्ड ब्रेक हो गया।

राडा ने बताया कि पिछले साल एक्सपो में एक दिन में सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी 1411 वाहनों की,इस लिहाज से माने तो जो एक माह में 20 हजार वाहन बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रहे थे आसानी से पूरा हो जायेगा बल्कि एक नए रिकार्ड स्थापित कर के जायेगा यह एक्सपो।  साइंस कालेज मैदान में आयोजित देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर जैसे कि मुख्य अतिथि की आसंदी से मुख्यमंत्री साय ने कहा था इस बार किसानों के पास पैसा ज्यादा आया है तो निश्चित रुप से एक्सपो में 20 हजार से अधिक वाहन बिकेंगे और यह सच साबित होता दिख रहा है।

राडा ने बताया कि यह एक्सपो यादगार बन जायेगा। एक ही प्लेटफार्म पर  दोपहिया, चार पहिया, ट्रैक्टर व कमर्शियल व्हीकल्स के विभिन्न माडल उपलब्ध हैं, मतलब चयन का विकल्प कस्टमर के पास पूरा-पूरा है। सरकार द्वारा आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट से एक अच्छी बचत का फायदा भी मिल रहा है। शुरुआती रूझान बता रहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ के व्हीकल्स कस्टमर जमकर खरीदी करने के मूड में हैं। ऑटो एक्सपो के आयोजन का यह समय भी सर्वाधिक उपयुक्त है। तभी तो दो दिन में 3 हजार से अधिक वाहन बिक गए।बिक्री का यही रफ्तार रहा है तो रोड टैक्स व जीएसटी में भी अच्छा खासा इजाफा होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news