कारोबार

रावांभाठा डिज्नीलैंड मेले के 3डी और वर्चुअल रियलिटी अनुभवों का यंगस्टर्स पर चढ़ता जादू
17-Jan-2025 4:59 PM
रावांभाठा डिज्नीलैंड मेले के 3डी और वर्चुअल रियलिटी अनुभवों का यंगस्टर्स पर चढ़ता जादू

रायपुर, 17 जनवरी। रावांभाठा डिज्नीलैंड मेले के आयोजक ने बताया कि इस बार 3-डी और वर्चुअल रियलिटी जैसे अत्याधुनिक अनुभवों ने युवाओं को खासा आकर्षित किया है। यह तकनीकी झलक दर्शकों को एक नई और रोमांचक दुनिया में ले जाती है, जहां वे वास्तविकता और कल्पना के बीच के अंतर को भूल जाते हैं।

आयोजक ने बताया कि  3-डी अनुभव में शानदार एनिमेटेड फिल्मों और सजीव दृश्यों के साथ ऐसी गतिविधियां पेश की जा रही हैं, जो देखने वालों को पूरी तरह से रोमांचित कर देती हैं। विशेष चश्मों की मदद से दर्शक घटनाओं का हिस्सा महसूस करते हैं, जैसे कोई वस्तु उनके सामने आ रही हो या उनके चारों ओर घूम रही हो। वर्चुअल रियलिटी के ज़रिए दर्शकों को ऐसा एहसास होता है जैसे वे किसी और ही दुनिया में प्रवेश कर गए हों। वीआर गेमिंग और इंटरएक्टिव सिमुलेशन ने युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। 

आयोजक ने बताया कि मेला प्रबंधन ने ज़ोन को खासतौर पर डिजाइन किया है, जहां लोग स्पेस एडवेंचर, रोलर कोस्टर राइड्स, और फाइटिंग गेम्स जैसे अनुभवों का आनंद ले सकते हैं। यह नई तकनीक न केवल मनोरंजन प्रदान करती है, बल्कि यह विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दर्शकों की रुचि बढ़ाने का माध्यम भी बन रही है। 3-डी और वीआर ने रावांभाठा मेले के आकर्षण को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है। 
आयोजक ने बताया कि इन अत्याधुनिक अनुभवों का मजा लेने के लिए लोग डिज्नीलैंड मेले का दौरा कर रहे हैं. इन आधुनिक अनुभव ने यंगस्टर्स को खासा प्रभावित किया है।  मेले में स्क्रीम टॉवर, जॉइंट व्हील, और इंटरनेशनल फिश टनल जैसे अद्वितीय आकर्षण लोगों को एक नई दुनिया में ले जाते हैं। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news