रायपुर, 17 जनवरी। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने बताया कि अपने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 12 जनवरी 2025 को आयोजित चौथे स्वामी विवेकानंद स्मृति व्याख्यान के साथ की। यह आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हुआ, जो विश्वविद्यालय के अकादमिक कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इस वर्ष का व्याख्यान भारतीय संविधान के 75वें वर्ष में स्वामी विवेकानंद के दर्शन का प्रसंग: दूरदर्शी दृष्टि और मूल्यों का प्रकाशस्तंभ विषय पर आधारित था। यह व्याख्यान माननीय न्यायमूर्ति एम.आर. शाह, पूर्व न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय तथा विशिष्ट विधि विशेषज्ञ प्राध्यापक द्वारा प्रस्तुत किया गया।
विश्वविद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए माननीय न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी , पूर्व न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, भी उपस्थित रहे।