कारोबार

किसानों के पास पैसा ज्यादा जायेगा तो वाहन ज्यादा बिकेंगे-साय
17-Jan-2025 12:48 PM
किसानों के पास पैसा ज्यादा जायेगा तो वाहन ज्यादा बिकेंगे-साय

 पहले दिन 1 हजार डिलीवरी से एक्सपो ने रचा इतिहास 

रायपुर, 17 जनवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) ने बताया कि साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2025 का गुुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प हैं जहां एक ही जगह पर दोपहिया, चार पहिया, टै्रक्टर व कमर्शियल व्हीकल्स उपलब्ध हैं।

राडा ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के लोगों से आव्हान किया कि मनपसंद वाहन लेने के इस अवसर का लाभ उठायें, राज्य सरकार ने भी आजीवन रोड टैक्स पर यहां 50 फीसदी की छूट प्रदान की है। चूंकि इस बार फसल अच्छी हुई है और किसानों के पास पैसा भी ज्यादा जायेगा तो व्हीकल्स भी ज्यादा बिकेंगे। उन्होने राडा मेंबर्स से उम्मीद जतायी कि जब पिछली बार 10 हजार व्हीकल्स बिके थे तो इस बार 20 हजार व्हीकल्स बिकने चाहिए।

राडा ने बताया कि ऑटो एक्सपो ने पहले दिन 1 हजार वाहनों की डिलीवरी कर रिकार्ड स्थापित कर  दिया है। फोर व्हीलर खरीदी करने वाले ग्राहक संजय वाच्छानी को मुख्यमंत्री साय ने मंच से चाबी सौंपकर बधाई दी। राडा ने रोड सेफ्टी के लिए मुख्यमंत्री साय को पांच लाख का चेक भी डोनेट किया। आडी कार व होंडा मोटरसाइकिल के नए माडल की लांचिंग भी हुई। 

राडा ने बताया कि 15 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित ऑटो एक्सपो का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले साल एक्सपो में जब 10 हजार व्हीकल्स बिके थे तब 300 फीसदी रोड टैक्स के साथ जीएसटी में 500 फीसदी का इजाफा हुआ था और जब लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट प्रदान कर रहे हैं तो इस साल यह 20 हजार तक पहुंचना चाहिए। इस बार बारिश भी अच्छी हुई है 145 लाख मिट्रिक टन से बढक़र 165 लाख मिट्रिक धान की खरीदी करने जा रहे हैं इसलिए किसानों के पास पैसा भी ज्यादा जायेगा तो व्हीकल्स भी ज्यादा बिकेंगे।

उन्होने राडा मेंबर्स से अपील करते हुए बताया कि रोड सेफ्टी के लिए वे वाहन बेंचते समय ग्राहकों को सचेत करें और अनिवार्य रुप से हेलमेट भी प्रदान करें। उन्होने पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए कहा कि विधायक रहते हुए वे खुद दोपहिया चलाकर अपने क्षेत्र में भ्रमण करते थे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.रमनसिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर व्हीकल्स की बिक्री में 18 प्रतिशत का ग्रोथ कर छत्तीसगढ़ नंबर वन रहा,यह बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। जिस छत्तीसगढ़ को पहले पलायन करने वाला राज्य कहा जाता था आज वही छत्तीसगढ़ 25 सालों में अपने पैरों पर खड़े होकर दौडऩे लगा है। सभी सेक्टर में ग्रोथ हुआ है। 3100 रुपए कीमत पर 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ की खरीदी से किसानों के घरों में खुशहाली आई है। धान की बिक्री होती है मिलिंग होती है फिर सेंट्रल को जाता है सभी कडिय़ां एक दूसरे से जुड़ती हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news