‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी । क्राइम ब्रांच की टीम ने रायपुर में फरारी काट रहे झारखंड के सुजीत गैंग के शूटर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार रांची के लालपुर इलाके में पिछले दिनों दो लोगों को गोली मारकर यह शूटर विक्की शर्मा भागकर रायपुर आया और फरारी काट रहा था । रांची पुलिस के इनपुट पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कल रात उसे गंज पारा को एक होटल में कमरा नंबर 412 से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी सूचना पर उसे ले जाने रांची पुलिस रायपुर पहुंच गई है। और आज प्रोडक्शन वारंट पर ले जाएगी।