ताजा खबर

एचडीएफसी मैनेजर ने फाइनेंस कंपनियों से सांठगांठ कर महिलाओं को कर्ज में डुबोया
16-Jan-2025 2:31 PM
 एचडीएफसी मैनेजर ने फाइनेंस कंपनियों से सांठगांठ कर महिलाओं को कर्ज में डुबोया

कमीशन लेकर रकम खाते में डाल दी, दस्तावेजों की जांच नहीं की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 16 जनवरी । कोरबा जिले में बैंकों और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों और प्रबंधकों की मिलीभगत से ठगी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने फिनकेयर माइक्रोफाइनेंस बैंक कटघोरा और एचडीएफसी बैंक के प्रबंधकों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना कोतवाली में दर्ज शिकायतों के अनुसार, पहली घटना में कटघोरा स्थित फिनकेयर माइक्रोफाइनेंस बैंक के प्रबंधक और राधिका कैवर्त ने योजनाबद्ध तरीके से एक महिला को अधिक लाभ का झांसा देकर 40 हजार रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता ने बताया कि बिना दस्तावेजों की जांच के 3,000 रुपये कमीशन लेकर लोन दिया गया।

दूसरी घटना में एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक, कर्मचारी और संतोषी साहू नामक महिला ने फ्लोरा मैक्स कंपनी के पंपलेट और लाभ के झूठे दावों का सहारा लेकर 10-15 महिलाओं को लोन दिलाया। महिलाओं से 30-30 हजार रुपये इकट्ठा कर 40 हजार रुपये के सामान का वादा किया गया, लेकिन बाद में उन्हें धोखा दिया गया।

पुलिस ने इन दोनों मामलों में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में बैंक और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से ठगी की पुष्टि हुई है।

 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news