रायपुर, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा वुमेंस अंडर 23 टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 05 जनवरी 2025 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा मैच दिनांक 10 जनवरी 2025 को कटक में उत्तर प्रदेष अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया।
संघ ने बताया कि उत्तर प्रदेष अंडर 23 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 100 रन बनाये। छत्तीसगढ़़ की ओर से कृति गुप्ता ने 43 रन तथा मानश्री मौर्य ने 21 रन बनाये। उत्तर प्रदेष अंडर 23 टीम की ओर से पार्षवी चोपडा तथा सोनाली सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
संघ ने बताया कि 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेष अंडर 23 की टीम ने 18.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना पायी। उत्तर प्रदेष की ओर से सोनाली सिंह ने सर्वाधिक 13 रनों का योगदान दियां। छत्तीसगढ़़ की ओर से पहल टंडन तथा षिवानी यादव ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ ने मैच 26 रनों से जीत लिया।