ताजा खबर

असम खदान हादसाः पानी से भरी खदान से निकाले गए तीन शव
11-Jan-2025 7:42 PM
असम खदान हादसाः पानी से भरी खदान से निकाले गए तीन शव

-दिलीप कुमार शर्मा

असम के दीमा हासाओ ज़िले की एक संकरी कोयला खदान से शनिवार को नौसेना और एनडीआरएफ़ के गोताख़ोरों ने तीन मज़दूरों के शव बरामद किए हैं.

दो दिन पहले इस खदान से बचाव दल ने एक नेपाली श्रमिक का शव भी बरामद किया था.

असम सरकार के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी कर शनिवार को इन तीन शवों के मिलने की पुष्टि की है.

बयान में कहा गया है कि शनिवार सुबह सेना और एनडीआरएफ़ के गोताख़ोर जब खदान के अंदर गए तो क़रीब साढ़े सात बजे एक मज़दूर का शव मिला.

इसके बाद दिनभर अलग-अलग समय पर खदान के अंदर अभियान चलाने के दौरान दो और मज़दूरों के शव बरामद किए गए.

एनडीआरएफ़ के डिप्टी कमांडर एन.के तिवारी ने बताया कि खदान से अब तक कुल चार मज़दूरों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं.

खदान से पानी बाहर निकालने का काम तेज़ा से चल रहा है. फिलहाल, खदान में 12 मीटर ऊंचाई तक पानी है, जिसे बाहर निकालने के लिए पांच हेवी वाटर पंप लगाए गए हैं.

असल में दीमा हासाओ जिले में स्थित एक कोयला खदान में छह जनवरी को पानी भर जाने से कई मजदूर अंदर ही फंस गए थे. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news