बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तसलीमा नसरीन ने मोहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को आड़े हाथों लिया है
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए तसलीमा ने कहा कि जिस भारत ने बांग्लादेश को बनाने में अपने हज़ारों सैनिकों की जान गंवाई दी, उसे दुश्मन साबित किया जा रहा है और जिस पाकिस्तान ने लाखों बांग्लादेशियों को मारा वो अब दोस्त बन रहा है.
अपनी पोस्ट में तसलीमा नसरीन ने लिखा, “जिस भारत के 17,000 सैनिकों ने बांग्लादेश को उसके दुश्मन पाकिस्तान से बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी, वह अब दुश्मन हो गया है.”
तसलीमा ने लिखा, “जिस भारत ने एक करोड़ शरणार्थियों को आश्रय, भोजन और कपड़े दिए, वह अब दुश्मन है. जिस भारत ने पाकिस्तानी सेना से बचाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों को हथियार और ट्रेनिंग दी, वो अब दुश्मन हो गया है.”
उन्होंने लिखा, “जिस पाकिस्तान ने 30 लाख लोगों को मार डाला और दो लाख महिलाओं के साथ बलात्कार किया उसे अब दोस्त माना जा रहा है.”
तसलीमा ने लिखा, “आतंकवादियों को पैदा करने में नंबर एक पर रहने वाला पाकिस्तान अब दोस्त है. जिस पाकिस्तान ने 1971 के अत्याचारों के लिए बांग्लादेश से अभी तक माफ़ी नहीं मांगी है, वह अब एक मित्र राष्ट्र है.” (bbc.com/hindi)