ताजा खबर
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि बांग्लादेश को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया गया था, लेकिन उन्होंने भारत में नहीं खेलने का फ़ैसला किया.
उन्होंने कहा, "हमने चाहा था कि बांग्लादेश खेले. हमने उनको पूरा भरोसा दिया था कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी. कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन उनका ये फ़ैसला रहा कि वो यहां नहीं खेलेंगे."
"वो कह रहे थे कि हम टीम नहीं भेज सकते हैं...हम तो सिर्फ़ कोलंबो में ही खेलेंगे. पूरे शेड्यूल को लास्ट मिनट पर चेंज करना बहुत कठिन काम है. इसलिए आईसीसी को स्कॉटलैंड को लाना पड़ा."
बांग्लादेश ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की थी. बांग्लादेश ने मांग की थी कि उसके मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं.
आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग ख़ारिज कर दी है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है.
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की मांग का समर्थन किया है.
इस पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा, "पाकिस्तान इसमें बेवजह पड़ा हुआ है. बांग्लादेश को चढ़ाना, उनको उकसाने में बहुत बड़ा रोल पाकिस्तान का है. पाकिस्तान को ये सब नहीं करना चाहिए." (bbc.com/hindi)


