कारोबार

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ वेतन पैकेज समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
06-Dec-2024 1:07 PM
छत्तीसगढ़ पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ वेतन पैकेज समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

रायपुर, 6 दिसंबर। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ वेतन पैकेज के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते को 04 दिसंबर, 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय,उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा, श्री गुरु खुशवंत साहेब विधायक आरंग, श्री मनोज कुमार पिंगुआ, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, श्री अशोक जुनेजा डीजीपी छत्तीसगढ़ पुलिस, श्री प्रदीप गुप्ता एडीजी छत्तीसगढ़  पुलिस की उपस्थिति में औपचारिक रूप दिया गया।  

बैंक ने बताया कि इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य रक्षा बैंकिंग सलाहकार, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) रणबीर सिंह सलारिया,पी  वीएसएम, वी एस एम और श्री दिवाकर प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक और जोनल प्रमुख, रायपुर जोनने छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से श्री  एस आर पी कल्लूरी आईपीएस (आईजीपी- एडमिन) के साथसमझौता पत्र एक दूसरे को साझा किया। 

बैंक ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री किसलय प्रसाद, डीजीएम और क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर और बैंकएवं छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैंक ऑफ़  बड़ौदा ने इस पैकेज के साथ पुलिस जवानों के लिए 10 लाख रुपये का इनबिल्ट लाइफ इंश्योरेंस कवर और 130 लाख*रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस ऑफऱ सहित मृतक के बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष सहायता का प्रावधान किया  है।
 


अन्य पोस्ट