कारोबार

38 वर्षों की सुदीर्घ सेवाओं के बाद पीएनबी महाप्रबंधक हुए सेवानिवृत्त
06-Dec-2024 1:06 PM
38 वर्षों की सुदीर्घ सेवाओं के बाद पीएनबी महाप्रबंधक हुए सेवानिवृत्त

रायपुर, 6 दिसंबर। पंजाब नैशनल बैंक ने बताया कि महाप्रबंधक श्री वी श्रीनिवास  38 वर्षो की सुदीर्घ सेवाओं के बाद प्रधान कार्यालय से सेवानिवृत्त होने पर एआईपीएनबीओए  द्वारा उनके सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य महाप्रबंधक सुनील अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के अंचल प्रमुख आशीष चतुर्वेदी, एआईपीएनबीओए के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप साहा, अशोक डे, शैलेन्द्र खजांची, रायपुर मंडल प्रमुख वीरेंद्र शर्मा, उपअंचल प्रमुख अरुण राव सहित बिलासपुर से ललित अग्रवाल, सौभाग्य बारीक, गजानन राठौर, पार्थो घोष, कैलाश अग्रवाल, सिद्धार्थ दास, मनहरण मिश्रा, वी के खाखा, मेलुराम कर्मवीर, आशुतोष गहलोत, दीपक साहू, अवनीश पांडेय, निर्मल लहरे, अमर मेश्राम सहित बिलासपुर मंडल से अनेकों सदस्य उपस्थित थे। 

बैंक ने बताया कि सर्वप्रथम ढोल- नगाड़े, तिलक व गुलाब पत्तियों का वर्षा से श्री वी श्रीनिवास,  श्रीमती धरनी , उनकी माताजी, पुत्र श्रीधर व सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद उद्बोधन में अतिथियों ने श्री वी श्रीनिवासजी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य महाप्रबन्धक सुनील अग्रवाल ने युवाओं को श्रीनिवास से प्रेरणा लेकर जीरो से सर्वोच्च शिखर तक पहुँचने की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए श्री सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने बताया कि श्री वी श्रीनिवास भाग्यशाली है जो कि 1986 में बिलासपुर जिले से बैंकिंग कैरियर शुरूकर अपनी माताजी परिवार की उपस्थिति में बैंक के महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news