रायपुर, 3 दिसंबर। टीवीएस 3 व्हीलर्स का एक्सक्लुजिव शोरूम देवपुरी मेन रोड लालपुर में स्थित साईं टीवीएस के संचालक ने बताया कि रियल व्हील्स शोरूम में अब ग्राहकों को टीवीएस 3 व्हीलर्स की खरीदी पर बीमा मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। टीवीएस 3 व्हीलर्स के नए मॉडल्स किंग डीलक्स, किंग ड्यूरामैक्स प्लस,एवं किंग कार्गो का एक्स शोरूम कीमत 2,51,488/- रुपए से शुरू किया गया है। यह विशेष ऑफर केवल 30 नवंबर तक जारी रहेगी, इन ऑटो की बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है इन ष्टहृत्र ऑटो में शानदार माइलेज कम प्रदूषण एवं शानदार प्रदर्शन का लाभ ग्राहकों को मिलता है। साईं टीवीएस में टीवीएस किंग का शानदार प्रदर्शन कर गाडिय़ों की डिलिवरी भी शुरू कर दी है।