ताजा खबर
रायपुर, 29 नवंबर। छत्तीसगढ़ की वर्तमान परिस्थिति में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे पीएसओ दल को उच्च प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मानेसर (गुड़गांव) की एन.एस.जी. दल के 14 सदस्य प्रशिक्षण दे रहे है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एडीजी (गुप्तवार्ता) अमित कुमार भा.पु.से. के प्रयास एवं मार्गदर्शन में चल रहा है। इसके प्रथम बैच के बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्यभर के 100 से अधिक पीएसओ ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त एनएसजी राज्य के समस्त पुलिस इकाई के ड्राइवरों को भी 6-6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज होमगार्डस ग्राउंड माना में पीएसओ एवं पुलिस ड्राइवरों का संयुक्त अभ्यास कराया गया। इसमें आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तरीके विस्तार से बताए और ड्रिल के द्वारा समझाया गया।
शुक्रवार को डेमो ड्रिल अभ्यास में एडीजी (गुप्तवार्ता) अमित कुमार ने समस्त ड्रिल का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी के कमाडेंट हरीश राठौर, पीटीएस माना के एसपी राजकुमार मिंज, एआईजी (सुरक्षा) ज्ञानेन्द्र अवस्थी उपस्थित रहें। एन.एस.जी. प्रशिक्षण दस्ते के मुखिया ग्रुप कमांडर राजीव पनवर तथा उनके सहायतार्थ 13 एन.एस. जी दल के सदस्य उपस्थित रहे। एडीजी कुमार ने प्रशिक्षण के महत्व पर बल दिया। और भविष्य में भी लगातार प्रशिक्षण दिये जाने पर जोर देते हुये एनएसजी को श्रेष्ठ प्रशिक्षण दल बताया।
श्री पनवार ने ट्रेनिंग लेने वाले व्हीआपी सुरक्षा के में पुलिस जवानों की सराहना की। आज के डेमो में व्हीआईपी के काफिले में बाहरी आक्रमण होने पर पीएसओ के प्रतिक्रिया के बारे में दर्शाया गया। आभार प्रदर्शन सहायक सेनानी निशांत शर्मा ने किया ।