ताजा खबर

देश के 17 राज्यों में 4.75 करोड़ से अधिक लोगों की ‘सिकल सेल एनीमिया’ की जांच की गई: नड्डा
29-Nov-2024 8:58 PM
देश के 17 राज्यों में 4.75 करोड़ से अधिक लोगों की ‘सिकल सेल एनीमिया’ की जांच की गई: नड्डा

नयी दिल्ली, 29 नवंबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि 24 नवंबर तक 17 राज्यों के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में रहने वाले 1,98,62,568 आदिवासी व्यक्तियों समेत 4.75 करोड़ से अधिक लोगों की ‘सिकल सेल एनीमिया’ की जांच की गई है, जिनमें से 0.38 प्रतिशत इस रोग से पीड़ित पाए गए।

नड्डा ने कहा कि कुल 4,75,42,776 लोगों की ‘सिकल सेल एनीमिया’ जांच की गई, जिनमें से 1,80,610 यानी 0.38 प्रतिशत लोग इससे पीड़ित मिले। इसके अलावा, 12,54,034 लोगों में ‘सिकल सेल’ रोग का कारण बनने वाले जीन मिले, हालांकि वे खुद इससे पीड़ित नहीं पाए गए।

एक जुलाई, 2023 से शुरू हुए राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएससीएईएम) के तहत जिला अस्पतालों से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) स्तर तक स्वास्थ्य संस्थानों में ‘स्क्रीनिंग’ की जाती है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news