कारोबार
रायपुर, 28 नवंबर। एचएनएलयू ने बताया कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने संविधान दिवस के अवसर पर हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ लीगल एजुकेशन रिसर्च नेटवर्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.) एन.एल. मित्रा (पूर्व कुलपति,और जोधपुर) और प्रोफेसर (डॉ.) रणबीर सिंह (पूर्व कुलपति दिल्ली) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
एचएनएलयू ने बताया कि एक अनूठी पहल है, जो छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों के विधि स्कूलों और विभागों को शैक्षणिक और शोध सहयोग के लिए एक कंसोर्टियम के रूप में एकजुट करेगी। इसका मुख्यालय एचएनएलयू में होगा और यह एक पंजीकृत सोसाइटी होगी। यह कंसोर्टियम शिक्षकों और छात्रों के बीच शैक्षणिक और शोध सहयोग को बढ़ावा देगा और राज्य के सार्वजनिक नीति और विधायी इनपुट में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा।
एचएनएलयू ने बताया कि शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं है; यह एक जीवंत और विकसित मार्गदर्शक है जो एक न्यायपूर्ण और समानतापूर्ण समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता है। यह पहल आज की तेजी से बदलती दुनिया में संविधान की दृष्टि को साकार करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती हैं। उन्होंने इस तरह की सहयोगात्मक पहलों के लिए सरकार के समर्थन की पुन: पुष्टि की और कहा कि यह राज्य में शिक्षा के मानकों को ऊंचा उठाने और व्यापक विकास में योगदान देने की क्षमता रखती है।