रायपुर, 14 नवम्बर। ट्रान्सफार्मर से तांबा निकाल कर चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर इनसे 34 किलो क्वाइल बरामद किया गया है।
तीरथ दास जसवानी पिता स्व गिदुमल जसवानी उम्र 55 वर्ष क्रेष्ट ग्रीन सोसायटी कोटा रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह ग्राम तेन्दुवा मे अपनी नई स्वास्तिक इंडस्ट्री के नाम की कपंनी ग्राम तेंदुआ रायपुर मे चालु करने जा रहा था। जिसमे बिजली हेतु 6 लाख रूपये का नया ट्रान्सफार्मर लगाया था। चोरों ने चालु नहीं होने का फायदा उठाकर ट्रान्सफार्मर के अंदर लगे तांबा के क्वाईल चोरी कर लिया। पुलिस ने धारा 303(2)BNS का अपराध दर्ज कर पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान मुखबीर सुचना पर वीरभद्र वैष्णव को पकड़ा। वह तांबा बेचने जा रहा था । कडाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जो चोरी किये गये माल को बेचने कुछ तांबा अपने साथी बबलु साहू निवासी गुढियारी रायपुर को देना एवं बाकी तांबा गणेश स्टील बर्तन दुकान हीरापुर के दुकान मालिक कैलाश पंचारिया को बेचना बताया। इन सभी लोगों से चोरी गये माल को जप्त किया गया । इस आरोपी वीरभद्र वैष्णव से चोरी में इस्तेमाल बाइक CG-04-LH-7252 व आरोपी बबलु साहू से 07 किलो ट्रान्सफार्मर तांबा क्वाईल तथा चोरी किये ट्रान्सफार्मर तांबा क्वाईल मात्रा 20 किलो को दुकानदार कैलाश पंचारिया से जप्त किया गया। प्रकरण मे धारा 331(4),305,317(2),3(5) जोडा गया एंव आरोपीगणो को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है
1 वीरभद्र वैष्णव पिता निर्भयदास वैष्णव उम्र 35 साल निवासी गणेश गार्डन के पास हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर
2. बबलू साहु पिता राम बाबू साहू उम्र 42 साल निवासी दुर्गा चौक बडा अशोक नगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर छ0ग0
3. कैलाश पंचारिया पिता राधाकिशन पंचारिया उम्र 45 साल निवासी मारूति होम महोबा बाजार थाना कबीर नगर रायपुर छ0ग0