ताजा खबर

जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
14-Nov-2024 9:01 PM
जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

रायपुर 14 नंवबर। सीएमएचओ डाॅ. मिथिलेश चौधरी ने जिले के प्रत्येक नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने शहरी क्षेत्रों के सुपरवाइजरों की बैठक बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने में आने वाली कठिनाई सुधार और माइक्रोप्लान के साथ ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिए गए। साथ ही प्रत्येक यूपीएचसी ,ओपीडी में कार्ड बनाने के निर्देश साथ ही स्कूलों में भी जिन बच्चों का कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है उनको भी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड मोबाइल ऐप से नहीं बनने पर लिंक से बनाएं जाएं। ऑपरेटर आईडी नहीं होने पर बेनिफिशरी आईडी से भी बनाया जा सकता है।

 1.मेकाहारा)
2. जिला चिकित्सालय पंडरी 
3. मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कालीबाड़ी, 
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ियारी , आयुर्वेदिक अस्पताल, खोखोपारा, बिरगांव
, मोवा, लाभांडी, चंगोराभाटा 
, भाटागांव,कचना, गोगांव 
, हीरापुर , काशीराम नगर 
, भनपुरी, मठपुरेना,देवपुरी 
, राजातालाब, बोरियाकला,रामनगर, आमाशिवनी ,डी.डी. यू. नगर
 उरला।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news